सीबीएसई 2022-23 के लिए आयोजित की वाली सीनियर सेकेंड्री और सेकेंड्री कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं किए जाने के कारण दोनो ही कक्षाओं में पंजीकृत लाखों छात्र-छात्राओं टाइमटेबल के लिए परेशान हैं। दूसरे केंद्रीय बोर्ड, सीआइएससीई के साथ-साथ कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम-टेबल जारी कर दिए जाने के बाद सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स भी डेटशीट के लिए परेशान हैं और सोशल मीडिया पर शिक्षा मंत्री, बोर्ड, आदि से इस सम्बन्ध में सवाल पूछ रहे हैं। इसी के फायदा उठाकर शरारती तत्वों द्वारा फर्जी डेटशीट सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है, जिसका खण्डन सीबीएसई के वरिष्ठ अधिकारी ने किया।