बीजेपी के नेता भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है। कार्यक्रम गांधीनगर के नए सचिवालय के हैलीपैड ग्राउंड पर हो रहा है। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल का यह लगातार दूसरा कार्यकाल होगा। राज्यपाल आचार्य देवव्रत 2 बजे उन्हें शपथ दिलवाएंगे। भूपेंद्र पटेल के सीएम बनने की तस्वीर साफ हो गई है लेकिन अब मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा तेज है। भूपेंद्र पटेल के कैबिनेट मंत्रिमंडल में कौन मंत्री होगा और पिछले मंत्रिमंडल से कौन बाहर होगा, इसके कयास लगने शुरू हो गए हैं। भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण के बाद शाम को कैबिनेट मंत्रियों की बैठक भी बुलाई गई है। बीजेपी की तरफ से आधिकारिक तौर पर मंत्रियों के नाम जारी नहीं किए गए हैं हालांकि कई संभावित नाम सामने आए हैं।