तेजस्वी यादव ने राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनकी बहन रोहिणी आचार्य को लेकर जानकारी दी

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कल देर रात पटना पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर ही मीडियकर्मियों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनकी बहन रोहिणी आचार्य को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, लालू जी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वे और बेहतरहुए हैं. वहीं, रोहिणी आचार्य को लेकर भी कहा कि, उनके स्वास्थ्य में भी लगातार है.

बता दें कि, इस दौरान तेजस्वी यादव से कुढ़नी में महागठबंधन को मिली हार को लेकर भी सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने बीजेपी को जमकर सुना दिया दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि, चुनाव में हार-जीत लगा रहता है. इससे घबराने की बात नहीं है. इसे लेकर समीक्षा की जाएगी. वहीं, बीजेपी को सुनाते हुए कहा कि, हिमाचल और दिल्ली में बीजेपी का क्या हाल हुआ इसपर चर्चा क्यों नहीं कर रहे हैं, इस पर चर्चा कीजिये। देखिए जनता ने किस तरह वहां बीजेपी को रिजेक्ट किया है.साथ ही कहा कि, जिस तरह देश में बेरोजगारी बढ़ी है, किसान और गरीब तबाह है, जनता ने बता दिया कि अब भाजपा को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. बता दें कि, अपनी शादी की सालगिरह से एक दिन पहले ही तेजस्वी यादव सिंगापुर से दिल्ली लौटे थे. सालगिरह को उन्होंने दिल्ली में ही अपनी पत्नी राजश्री संग मनाया। वहीं, अब वे पटना लौट आये हैं.

Exit mobile version