Balajee डेस्क भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीते दिनों एक बयान में पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई थी और कहा था कि अगर वह बाज नहीं आया, तो उसे ये नया और मजबूत भारत मुंहतोड़ जवाब देगा. अब पाकिस्तान (Pakistan) उनके इसी बयान पर आगबबूला हो गया है. पाकिस्तान ने कहा है कि राजनाथ सिंह का बयान ‘गैरजिम्मेदाराना और उकसाऊ’ है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि उनका देश भारत की ‘आक्रामकता’ का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
पाकिस्तान ने यह भी कहा कि वह जिम्मेदारी से काम करेगा और शांति को बढ़ावा देगा. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है. जिसमें उसने कहा कि वह भारत के रक्षा मंत्री के पाकिस्तान को धमकी देने वाले गैर जिम्मेदाराना, भड़काऊ और निराधार बयान को खारिज करता है. इमरान खान (Imran Khan) को एक सख्त संदेश देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा था, ‘पाकिस्तान भारत को अस्थिर करने का प्रयास करता रहता है. लेकिन भारत उसे ये संदेश देना चाहता है कि हम मुंहतोड़ जवाब देंगे.’
पाकिस्तान ने जवाब देने को कहा
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि एक तरफ राजनाथ सिंह का बयान भ्रामक है, यह अपने पड़ोसियों के प्रति भारत की दुश्मनी को दर्शाता है. मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी आक्रामक कार्रवाई से बचाव के लिए तैयार है. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भाषण देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा था, ‘हमने पश्चिमी सीमा पर अपने पड़ोसी को स्पष्ट संदेश दिया है कि अगर उसने सीमा लांघी तो हम ना केवल सीमाओं पर पलटवार करेंगे, बल्कि उसके क्षेत्र में भी घुस जाएंगे और सर्जिकल एवं हवाई हमले करेंगे.’
‘अच्छे रिश्ते रखना भारत की संस्कृति’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था, ‘भारत ने ना तो दुनिया के किसी देश पर कभी आक्रमण किया है और ना तो दुनिया के किसी देश की एक ईंच जमीन पर कभी कब्जा किया है. लेकिन आज दुनिया का कोई भी देश अगर भारत की एक ईंच जमीन पर भी कब्जा करने की कोशिश करेगा तो भारत उसका मुहंतोड़ जवाब देगा.’ उन्होंने कहा था कि पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध रखना भारत की संस्कृति है लेकिन कुछ लोगों को ये बात समझ नहीं आती. पाकिस्तान ने हमें चेतावनी दी थी कि भारत उसकी भूमि या क्षेत्र में प्रवेश करने की हिम्मत नहीं करेगा, लेकिन हमने दिखाया कि हम सर्जिकल स्ट्राइक करके ऐसा कर सकते हैं.