Ranchi: बड़कागढ़ रैयत जनमंच की आवश्यक बैठक देवी घर जगरनाथपुर में आयोजित की गई. बैठक में पिछले बैठक की कार्यो की रफ्तार पर समीक्षा की गई. आज की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. जगरनाथपुर मंदिर क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को लेकर आक्रोश ब्यक्त किया गया. मंदिर के लिए दी गयी कितनी भूमि है ,कितनी पर अवैध कब्जा हो चुका है कितनी भूमि अभी खाली है इसकी जानकारी इक्कठा करने पर विस्तृत चर्चा की गई. इस विषय मे कमिटी के एक प्रतिनिधिमंडल सरकार से मिलकर जल्द से जल्द मंदिर की भूमि पर की गई अतिक्रमण को हटाने की मांग करेगी. बैठक में कहा गया कि आज भी मंदिर की भूमि को कुछ बिचौलिए कुछ पैसा लेकर कब्जा दिलाने का काम कर रहे है. इन बिचौलियों पर कानूनी करवाई करने की मांग की गई. बैठक में मंदिर परिसर पर किसी भी प्रकार की राजनीतिक बैठक के आयोजन पर भी आपत्ति जताई गई एवम मंदिर न्यास समिति से मांग की गई है. इस प्रकार की राजनीतिक बैठक का आयोजन से मंदिर को दूर रखा जाए. राजनीतिक गतिविधियों का अखाड़ा मंदिर को न बनाया जाए. आज की बैठक में जगरनाथपुर मंदिर के दोनो किनारे जो तालाब है. इन तालाबों का सौंदर्यीकरण करने की भी मांग सरकार से की गई. सरकार या सक्षम अधिकारी इस मुद्दे पर कोई करवाई नही करेगी तो बड़कागढ़ रैयत जनमंच चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी. समिति ने विधानसभा भवन के समक्ष एक धरना देने का निर्णय लिया गया. बैठक में जनमंच के संरक्षक ठाकुर नवीन नाथ शाहदेव,कार्यकारी अध्यक्ष मोख्तार अंसारी,महासचिव सूरज नाथ शाहदेव, सत्यप्रकाश मालाकार,परवेज खान,अनवारुल होदा,राहुल शाहदेव,सुधीर कुमार,जबिउल्लाह, बिहारी साहू,मेराज अंसारी,शकील अहमद सहित अन्य सदस्य उपस्थित हुए.