पटना.बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. वहीं, आज पहले दिन ही बीजेपी की एकजुटता देखी गई. विधानसभा के गेट के बाहर तमाम पार्टियों के विधायक जुट गए हैं. वहीं, बात करें बीजेपी की तो बीजेपी के विधायकों को भगवे रंग का गमछा दिया जा रहा. इसी मौके पर बीजेपी के विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि, 2000 के नोट बंद होने चाहिए क्योंकि जो भ्रष्टाचारी हैं वह 2000 के नोट अपने कब्जे में जमा कर रहे हैं और ऐसे भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
इसके साथ ही इस दौरान हरी भूषण ठाकुर बचौल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला भी बोला. उन्होंने अब किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार का साथ नहीं देने की बात कही. उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि नीतीश कुमार अब किसी भी सूरत में बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं कर सकते हैं. बीजेपी अपने साथ नीतीश कुमार को कभी नहीं लाएगी. इसके साथ ही उन्होंने शीतकालीन सत्र को लेकर आरोप आरोप लगाया कि, सरकार ने खुद बचने की वजह से इस बार का सत्र छोटा रखा है. आप समझ सकते हैं कि सरकार की मंशा क्या है…