भोजपुरी सुपरस्टार और राजनेता मनोज तिवारी पिता बन गए हैं. उनके घर नन्ही परी ने जन्म लिया है. मनोज तिवारी तीसरी बार पिता बने हैं. पिता बनने के बाद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर अस्पताल से पत्नी सुरभि संग फोटो शेयर की है. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स मनोज तिवारी को ढेरों बधाई दे रहे हैं.