कोटा.कोटा में 3 बच्चों का सुसाइड, जिम्मेदार कौन: पढ़ाई के दबाव से डिप्रेशन में थे, क्लास भी नहीं जा रहे थे, पेरेंट्स को पता नहीं था।
राजस्थान के कोटा में 3 कोचिंग स्टूडेंट्स ने सोमवार को सुसाइड कर लिया। इसमें दो स्टूडेंट एक ही हॉस्टल में रहते थे। दोनों 7 महीने से हॉस्टल में रह रहे थे। बिहार के सुपौल के अंकुश यादव और गया के उज्जवल तलवंडी इलाके में रहकर कोचिंग कर रहे थे। दोनों 17 साल के थे।अंकुश नीट और उज्जवल आईआईटी की तैयारी कर रहा था।
उज्जवल की बहन खुशी भी उसी इंस्टीट्यूट में पढ़ती है। वह अलग हॉस्टल में रहती है। वह नीट की तैयारी करती है।’
अंकुश को दसवीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक मिला था और वो आगे नीट की तैयारी में जुटा था। वह हमारा इकलौता बेटा था। इसलिए उसे रुपए पैसे की भी कोई तंगी नहीं थी।
कोटा में आज से 2 महीने पहले भी एक छात्र ने अपनी माँ के सामने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।