बिहार पुलिस ने बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) और केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों पर मंगलवार को जमकर लाठियां भांजी। वायरल वीडियो में पुलिस छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठीचार्ज करती नजर आ रही है।जानकारी के मुताबिक छात्र पटना में राज्य सरकार द्वारा अपनी भर्ती की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दी। वायरल हो रहे वीडियो में छात्र गिरते-पड़ते भाग रहें हैं और पुलिस उन पर बल प्रयाेग कर तितर-बितर कर रही है।