अब आपको टोल प्लाजा पर जाकर टोल जमा नहीं करना पड़ेगा. जल्द ही देशभर के तमाम हाइवे से सभी टोल प्लाजा हटा दिए जाएंगे.दरअसल, अब सरकार जीपीएस टेक्नोलॉजी से टोल कलेक्शन करने की तैयारी कर रही है. इस नए जीपीएस टोल सिस्टम (GPS Toll System) के आने के बाद आपको हाइवे पर टोल प्लाजा नजर नहीं आएगा.हाल में ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और IIM कोलकात्ता ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, टोल प्लाजा पर टोल जमा करने के लिए घंटों गाड़ियों के लाइन में लगकर खड़े रहने से करीब 1 लाख करोड़ रुपये का तेल खर्च होता है. इसके अलावा गाड़ियों के लंबे समय तक जाम में फंसे रहने से हर साल करीब 45 हजार करोड़ रुपये का नुकसान होता है. इस तरह देखा जाए तो कुल मिलाकर टोल प्लाजा के चलते देश को 1 लाख 45 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है.जीपीएस टोल सिस्टम (GPS Toll System) के जरिये आप जैसे ही टोल प्लाजा क्रॉस करेंगे वैसे ही आपकी गाड़ी के नंबर प्लेट को स्कैन किया जाएगा. जिसके बाद आपके बैंक अकाउंट से टोल कलेक्शन की राशि काट ली जाएगी. हालांकि, इसमें आपके बैंक से सिर्फ उतने ही पैसे कटेंगे, जितनी दूरी आप अपनी यात्रा के दौरान तय करेंगे.