अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि के अस्थाई मंदिर में विराजमान श्रीरामलला को ठंड से बचाये जाने के लिए गर्म कपड़े व मखमली रजाई ओढ़ाई गई । गर्म व्यंजनों का भी लगाया जा रहा भोग। दरअसल राम जन्मभूमि परिसर में भगवान श्री रामलला बालक के रूप में विराजमान हैं। यही कारण है कि भगवान श्रीरामलला की बाल स्वरूप के रूप में ही की जा रही देखभाल।