पूरे उत्तर भारत में अब ठंड बढ़ने लगी है. 14 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. दिल्ली में मंगलवार की सुबह सर्द रही और न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आने वाले कुछ और दिनों में रात के तापमान में गिरावट आ सकती है. पहाड़ी इलाकों से चल रही बर्फीली हवाओं का असर मैदानी क्षेत्रों में दिखने लगा है.मैदानी इलाकों तेजी से दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके अलावा दिल्ली में आज कोहासा भी छाया रहेगा. यूपी की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश से लेकर तेलंगाना और कर्नाटक में मंगलवार को बारिश की गुंजाइश है.









