भारत में जी-20 अध्यक्षता के तहत होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे. पहली बार इस मसले पर कोई ऐसी मीटिंग हो रही है जिसमें दिल्ली के उप राज्यपाल, मुख्यमंत्री और सभी मंत्री हिस्सा लेंगे. इस समय जी 20 समिट को लेकर एलजी के नेतृत्व में कई कामों को पूरा किया जाना है. भारत ने आधिकारिक तौर पर 01 दिसंबर को दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के समूह जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण की. अगले साल होने वाले इस भव्य कार्यक्रम को लेकर हर स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है.