BJP नेताओं पर जमकर बरसे CM नीतीश कुमार

विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होते ही जोरदार हंगामा शुरू हो गया. जिसके बाद थोड़ी देर के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है. इस दौरान जहरीली शराब से जुड़े मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में गुस्से से आग बबूला हो गए. इतना ही नहीं, बीजेपी के विधायकों को चुप होने के लिए कह दिया.नीतीश कुमार ने गुस्से में कहा कि, पहले तो आप सभी शराबबंदी के पक्ष में थे लेकिन अब क्या हो गया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी विधायकों चुप हो जाने के लिए कह दिया. इसके साथ ही छपरा में जहरीली शराब से मौत का भी मुद्दा उठाया गया.

जिसके बाद जोरदार हंगामा शुरू हो गया और देखते ही देखते सदन में जितने भी विपक्ष के विधायक मौजूद थे वे बाहर चले आये.सभी विपक्ष के सिधायकों ने सदन के बाहर भी जोरदार प्रदर्शन किया. बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी, बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत अन्य विधायकों ने सरकार के खिलाफ लगाए नारे। हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाओं को लेकर हंगामा जारी यही नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग भी की जा रही है.

Exit mobile version