Balajee central desk : पाकिस्तान के सह पर भारत के खिलाफ प्रपंच फैलाने वाले तुर्की को भी मोदी ने अंतराष्ट्रिय स्तर पर कटोरा पकडने वाला भिक्षुक बना दिया है. FATF की ग्रे लिस्ट में डाले जाने के बाद तुर्की की अर्थनीति एकदम रॉकेट की तरह नीचे गिर रहा है ओर अमेरिकन डॉलर के मुकाबले तुर्की के रूपए लिरा हर रोज़ नीचे जा रहा है !! अब तुर्की अपनी अर्थनीति को संभालने के लिए UAE के आगे कटोरा लेकर खड़ा हो गया है !! जैसे पाकिस्तान कई सालों से UAE के आगे करता आ रहा है. फिर UAE अपने शर्तों के अनुसार तुर्की को 10 अरब डॉलर लोन के आकार में दिया !! आश्चर्य की बात यह है कि कथित तौर पर तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने भी UAE के सभी शर्तों पर सहमत हो गए !? तुर्की वो देश है जो पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में रखे जाने का पुरजोर विरोध करता था, अब वो खुद पाकिस्तान के साथ इस लिस्ट में शामिल है, ऐसे में दोनों की ही मुश्किलें बढ़ गई है !! पाकिस्तान और तुर्की पर की गई ये कार्यवाही भारत के लिए एक कामयाबी है जो उसे FATF से मिली है !! विदेश मंत्री एस जयशंकर जी ने कहा था कि मोदी सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि पाकिस्तान को FATF की ग्रे सूची में डाला गया है !! उन्होंने आगे ओर कहा, “FATF आतंकवाद के लिए फंडिंग पर नजर रखता है और आतंकवाद का समर्थन करने वाले काले धन से निपटता है. हमारी वजह से पाकिस्तान FATF की नजरों में है और उसे ग्रे लिस्ट में रखा गया है !! हम पाकिस्तान पर दबाव बनाने में सफल रहे हैं. लेकिन विदेश मंत्री जयशंकर जी ने तुर्की के बारे में खुले तौर पर कुछ नहीं कहा !! परंतु तुर्की ने खुलेआम यह आरोप लगाया है कि भारत की वजह से हमें FATF की ग्रे लिस्ट में डाला गया है…