पटना.एक चोर को चोरी करते हुए लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया है, फिर क्या था, लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा और चोर को दनादन एक के बाद एक थप्पड़ जड़ दिया. इस दौरान चोर को पकड़कर लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की.इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, यह पूरा मामला बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत मंदिरी का है जहां, स्थानीय लोगों ने ताला तोड़ रहे चोर को पकड़ लिया। हालांकि चोर के अन्य साथी भागने में सफल हो गए लेकिन, एक चोर लोगों के हत्थे चढ़ गया. जिसकी लोगों ने खूब पिटाई की. वहीं, इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी.जिसके बाद सूचना पाकर डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और चोर को अपने हिरासत में लेकर बुद्धा पुलिस थाना को सौंप दिया।