डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग की सपोर्टर दीपिका पादुकोण के कपड़े आपत्तिजनक हैं.मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने चेतावनी दी थी कि अगर ‘पठान’ के कुछ सीन्स और दीपिका के कपड़ों में बदलाव नहीं किया गया तो फिल्म को वहां रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। मध्य प्रदेश के गृह राज्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि टुकड़े-टुकड़े गैंग की सपोर्टर दीपिका पादुकोण के कपड़े आपत्तिजनक हैं और ‘बेशर्म रंग’ गाना भी गंदी मानसिकता के साथ फिल्माया गया है। इस फिल्म के सीन्स और दीपिका के कपड़ों को ठीक किया जाए, नहीं तो फिल्म रिलीज नहीं होने दी जाएगी।