शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा. इस फिल्म का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज हुआ और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ये गाना वायरल हो गया. हालांकि, इस गाने के वायरल होते ही विवाद भी खड़ा हो गया. देश के कुछ संगठनों ने दीपिका पादुकोण की बिकिनी के रंग पर एतराज जताया और कहा कि भगवा रंग की ड्रेस को बेशर्म रंग कहकर भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. इसी कड़ी में हिंदू सेना ने खुली धमकी दी है.
हिंदू सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा है कि अगर किसी भी हॉल के स्क्रिन पर पठान फिल्म दिख गई तो वहां होने वाले नुकसान के जिम्मेदार हॉल के मालिक ही होंगे. पठान फिल्म के रिलीज होने में कुछ ही दिन बचे हैं, इसे लेकर स्टारकास्ट लगातार धार्मिक स्थलों पर मत्था टेक रहे हैं. वहीं, फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बॉयकॉट और प्रचार चल रहा है.
इसी क्रम में हिंदू सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि उन्होंने सेंसर बोर्ड को एक पत्र लिखा है. साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के खिलाफ लगातार सेंसर बोर्ड जो फिल्में रिलीज कर भावनाओं को आहत कर रहा है वह बर्दाश्त से बाहर है. इस दौरान उन्होंने पीवीआर सिनेमा एवं अन्य सिनेमा हॉल के मालिक व संचालकों को कहा है कि वह अपने यहां इस फिल्म को ना लगाएं, नहीं तो सिनेमा हॉल में होने वाले नुकसान के वह खुद जिम्मेदार होंगे.