राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सीएनजी के दाम में वृद्धि हुई है। आज से सीएनजी की 95 पैसे महंगी मिलेगी। अभी तक दिल्ली में सीएनजी के लिए 78.61 रुपये प्रति किलो के लिए चुकाने पड़ते, जबकि अब 79.56 रूपये प्रति किलो चुकाने होंगे।
सीएनजी की कीमते तेजी आसमान को छू रही है। इस साल मार्च से लेकर अब तक यह 15वीं बार है जब सीएनजी की कीमतों में इजाफा किया गया है। कुल मिलाकर 10 महीनों में सीएनजी की कीमत 23.55 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ चुकी है। पिछले साल अप्रैल में सीएनजी की कीमत 36.16 रुपये प्रति लीटर थी जो दिल्ली में अब लगभग 80 रुपये तक पहुंच चुकी है।