दिसंबर में जम्मू और कश्मीर में बर्फबारी में 80% तक की कमी आई है। उत्तराखंड में बर्फबारी नहीं हुई। कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण लेह क्षेत्र और जम्मू-कश्मीर के कुछ और हिस्सों में 9 दिसंबर को हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा इस बार हिमालय के कई ऊपरी इलाकों में बर्फबारी नहीं हुई है। यह मुख्य रूप से इसलिए है क्योंकि नवंबर के बाद से इस क्षेत्र में कोई मजबूत पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित नहीं हुआ है।