फिल्म पठान अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने वाली हैं।सोशल मीडिया पर इन दिनों पठान का विरोध चल रहा हैं जिसकी वजह से इन दिनों देश का माहौल काफी गरमाया हुआ हैं। अभी सोशल मीडिया पर दो तरह के लोग दिख रहे हैं जहां एक ओर पठान का सपोर्ट कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लोग इस फिल्म का बुरी तरह से विरोध भी कर रहे है।
वहीं अब सोशल मीडिया पर शाहरुख की फिल्म से लेकर एक हैशटैग ट्रेंड कर रहा है, वह हैशटैग कुछ और नहीं बल्कि #PathaanFirstDayFirstShow काफी ट्रेंड कर रहा हैं जो कि यही दिखाता हैं कि शाहरुख के अभी भी बहुत से फैन हैं जो कि उनकी फिल्म को फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना चाहते हैं। अब तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि इस फिल्म को दर्शक पसंद करते हैं या नहीं। हालांकि, इस ट्रेंड से आज भी शाहरुख के सुपरस्टार होने के पता चलता है कि बादशाह के चाहने वालों की अभी भी कमी नहीं हैं।