स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया के जरिए ‘बेशरम रंग’ का समर्थन किया है। उन्होंने एक आर्टिकल साझा किया, जिसमें लिखा है कि मध्य प्रदेश में BJP सरकार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ‘पठान’ की रिलीज पर रोक लगाएगी क्योंकि फिल्म के गाने में ‘एक मुस्लिम आदमी केसरिया रंग के कपड़े पहने लड़की को टच कर रहा है। इस खबर को शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा, ‘मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी राजनेताओं से.. अभिनेत्रियों के कपड़ों को देखने से समय मिलता तो क्या पता कुछ काम ही करते।
शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ के निर्देशक राहुल ढोलकिया ने किंग खान का सपोर्ट किया है। अभिनेता की फिल्म को टारगेट किए जाने पर उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया। ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए निर्देशक ने कहा- “फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को शाहरुख खान पर हो रहे हेट अटैक की निंदा करनी चाहिए। औरों की तुलना में अभिनेता ने सिनेमा के एंबेसडर के रूप में हमारी बिरादरी और भारत में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कृपया इन कट्टरपंथियों को चुप रहने के लिए कहें!” राहुल ढोलकिया के इस ट्वीट पर शाहरुख खान के फैंस का रिएक्शन सामने आ रहा है।