बिग बॉस 16 आरम्भ से ही प्रशंसकों का मनोरंजन कर रहा है। मगर अब शो के नए प्रोमो ने लोगों के दिल तोड़ दिए हैं। प्रशंसकों के दिलों की जान अब्दू रोजिक शो से बाहर हो गए हैं।अब्दू को बिग बॉस के घर को अलविदा कहता देखकर उनके तमाम प्रशंसकों की आंखें नम हैं। अब्दू के घर से बेघर होने की खबर से प्रशंसक शॉक्ड हैं। हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर अब्दू को बिग बॉस ने घर के बाहर क्यों किया?बिग बॉस 16 के नए प्रोमो में बिग बॉस अब्दू को घर से बाहर आने के लिए बोलते नजर आ रहे हैं। बिग बॉस अब्दू से कहते हैं- अब्दू आप प्रतियोगियों से विदा होकर घर से बाहर आ जाएं। बिग बॉस का ये फैसला सुनकर सभी प्रतियोगी हैरान रह जाते हैं। हर किसी की आंखें नम हो जाती हैं। स्वयं अब्दू भी अपने दोस्तों से गले मिलकर फूट-फूटकर रोते हैं।