जहरीली शराब से हुए मौत को लेकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के द्वारा आज महाधरना का आयोजन किया गया। धरना एवं प्रदर्शन में नेताओं के द्वारा जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की जा रही है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के तमाम नेता नजर आ रहे हैं।वैसे आपको बता दें कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज की मौजूदगी में यह धरने का आयोजन किया गया है। पार्टी नेताओं की माने तो सरकार दलित विरोधी है। दलित पिछड़ा नरसंहार करना बंद करने की मांग की गई है। जहरीली शराब से मौत पर अविलंब पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ साथ सरकारी नौकरी देने की मांग की जा रही है।इन्ही तमाम मुद्दों को लेकर आज महाधरना का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही पार्टी के नेताओं ने जहरीली शराब मामले की जांज सीबीआई से कराने मांग की जा रही है। बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की बात कही जा रही है। महाधरना के माध्यम से हाल में हुए पासी समाज पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए जल्द से जल्द ताड़ी को फिर शुरू करने की मांग भी की जा रही है।