भारतीय टीम ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 120 रनों से हराकर लगातार तीसरी बार ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. अभी तक तीन बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है और तीनों ही बार भारतीय टीम इसकी चैंपियन बनी है. भारत ने इससे पहले 2012 और 2017 में पाकिस्तान को हराकर खिताब व जीता था.