फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ (Besharam Rang Song) को लेकर कई राज्यों में विवाद चल रहा है। गाने में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने ऑरेंज कलर की बिकनी पहनी है। जिसे धर्म से जोड़ दिया गया है। विश्व हिंदू परिषद से लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता गाने पर अपना विरोध जता रहे हैं। हालांकि इन विवादों के बीच शाहरुख खान 17 दिसंबर को ट्विटर पर नंबर वन ट्रेंडिंग पर रहे। इन बीच उन्होंने #AskMeAnything सेशन के तहत अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए। इस बातचीत में शाहरुख ने अपनी हेल्थ को लेकर शॉकिंग खुलासा किया, जिसे सुनने के बाद फैंस की चिंता बढ़ गई है।