मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने पठान फिल्म को प्रतिबंधित करने का समर्थन किया। गिरीश गौतम ने गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि सवाल किया कि शाहरुख खान अपनी बेटी के साथ बैठकर फिल्म देखकर दिखाएं।विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम बोले, मैं गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के बयान का समर्थन करता हूं। आखिरकार एक ही धर्म को टारगेट क्यों किया जाता है? उनमें हिम्मत है तो पैगंबर पर पिक्चर बनाकर हरे रंग के कपड़े का उपयोग करके दिखाएं। इस पर तो पूरी दुनिया में खून खराबा हो जाएगा। गौतम ने कहा कि कनाडा में पैगंबर के खिलाफ कुछ हो गया तो मुंबई जल गई। अभी हिजाब का सवाल आया तो वही लोग जवाब दे रहे हैं कि यह तो इरान का मुद्दा है। हमसे कोई लेना देना नहीं है। गौतम ने कहा कि जब कनाडा की घटना पर मतलब था, मगर जब हिजाब के खिलाफ हमारी लड़कियां खड़ी हो गईं कि हिजाब हम नहीं पहनेंगे तो उसे इरान का मुद्दा बता रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि गलत काम करना है तो अपने आप को दुनिया के साथ बता दो तथा कोई अच्छी पहल करें तो उसे दुनिया का मसला बता दो, यह नहीं चलेगा।