पराग अग्रवाल होंगे twitter के नए सीईओ,संस्थापक जैक डॉर्सि ने दिया इस्तीफा

Balajee desk – जैक डोर्सी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter के सीईओ का पद छोड़ दिया है. Jack Dorsey ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. Jack Dorsey के बाद कंपनी के CTO पराग अग्रवाल ट्विटर के नए बॉस बनेंगे. Jack Dorsey ने एक बयान में कहा कि मैंने Twitter को छोड़ने का फैसला किया है, क्यों कि मेरा मानना है कि कंपनी अब अपने संस्थापकों से आगे बढ़ने के लिए तैयार है. अग्रवाल को लेकर डॉर्सी ने कहा कि मुझे सीईओ के तौर पर पराग पर भरोसा है. पिछले 10 वर्षों में यहां उनका काम बेहद शानदार रहा है. भारत में जन्में Parag Agrawal IIT बॉम्बे से ग्रेजुएट हैं. ट्विटर के अलावा पराग अग्रवाल याहू, माइक्रोसॉफ्ट और एटीएंडटी जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं

Exit mobile version