मथुरा. फिल्म अभिनेता अरुण गोविल ने किए बांके बिहारी मंदिर में दर्शन । रामायण में राम जी का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल एवं उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे आशीष मौर्य ने कार्ष्णि नागेंद्र महाराज के साथ किए बांके बिहारी जी के दर्शन ।बांके बिहारी मंदिर के दर्शन के दौरान भगवान को निहारते रहे रामायण के राम अरुण गोविल ।बांके बिहारी मंदिर के सेवायत गोस्वामी ने कराई पूजा अर्चना, पटुका और फूल माला के साथ भेंट किया भगवान का प्रसाद।