उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सड़क दुर्घटना से बाल-बाल बच गए। इस दौरान रास्ते में धुंध और विजिबिलिटी साफ न होने के चलते काफिले की 2 गाड़ियां आपस में ही टकरा गई।बताया जा रहा है सड़क दुर्घटना में सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को चोट लगी है। वहीं खबर यह है कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को कोई चोट नहीं लगी है। आपको बता दें कि दुर्घटना के बाद 2 सुरक्षा वाहनों के साथ सिरसा के लिए रवाना हुए। इस मामले में मिली जानकारी के तहत सड़क हादसे में पुलिसकर्मी को मामूली चोटें आई हैं। इस घटना को बीते सोमवार रात करीब 11 बजे की बताया जा रहा है जब दुष्यंत चौटाला हिसार से सिरसा जा रहे थे।