राँची.राज्य को कोविड टीकाकरण के लिए जागरूक करने वाले स्वास्थ्यकर्मी में खुद ही वैक्सीन लेने में कतरा रहे हैं। जिले में अब तक 29 फ़ीसदी हेल्थ केयर वर्कर्स ने वैक्सीन नहीं ली है।
जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर हो गया है। जिले के हेल्थ केयर वर्कर्स के शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए सिविल सर्जन ने सभी सीएचसी, अनुमंडल और सदर अस्पताल के प्रभारी को निर्देश दिया है कि तीनों डोज नहीं लेने वाले कर्मचारियों का वेतन रोका जाएगा।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 13 दिसंबर तक मुसाबनी प्रखंड में सर्वाधिक हेल्थ केयर वर्कर्स टीका ले चुके हैं। यहां करीब 93 प्रतिशत वैक्सीनेट हो चुके हैं।
वहीं दूसरे स्थान पर बहरागोड़ा और तीसरे स्थान पर धालभूगमगढ़ प्रखंड है। सबसे खराब स्थिति जुगसलाई और शहरी इलाके में है। जुगसलाई में मात्र 49 प्रतिशत और शहरी इलाके में 71 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर्स ने टीका लिया है। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक, हेल्थ वर्कर्स को शत-प्रतिशत टीका लेना जरूरी है। विभाग की से बार-बार निर्देश देने के बाद भी छूटे हुए हेल्थ केयर वर्कस टीकाकारण को लेकर गंभीर नहीं हैं। इस कारण अब विभाग उनका वेतन रोकने की तैयारी कर रहा है। कोल्हान के तीन जिलों में पश्चिमी सिंहभूम में 97 प्रतिशत, पूर्वी सिंहभूम में 64 प्रतिशत और सरायकेला-खरसावां में 53 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर टीका ले चुके हैं।