केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता अजय राय की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. एक ओर जहां उनके खिलाफ सोनभद्र में एफआईआर दर्ज की गई हैं. वहीं राष्ट्रीय महिला आयोन ने राय को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है. इस बीच स्मृति ईरानी ने इस मुद्दे पर गांधी परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस नेताओं को ऐसा क्यों लगता है कि भारतीय सेना, आजादी के लिए लड़ने वालों, महिला नेताओं का अपमान करने पर गांधी परिवार खुश होगा?… गांधी परिवार की मौजूदगी में ऐसी कई टिप्पणियां की गईं. अगर गांधी परिवार को ऐसी भाषा पसंद है तो नेता माफी क्यों मांगेंगे.’