गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने मंगलवार को संसद में गोरखपुर रेलवे स्टेशन को आदर्श स्टेशन की सूची में शामिल करने की मांग की। सूची में शामिल होने के बाद इस स्टेशन को भी विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। सांसद ने संसद में गोरखपुर स्टेशन के महत्व के बारे में भी चर्चा की। सांसद रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर में रेलवे का बहुत बड़ा नेटवर्क हैं। यहां से प्रतिदिन लगभग एक लाख यात्री यात्रा करते हैं और प्रतिदिन 50 लाख का राजस्व प्राप्त होता है।
यहां से 24 पैसेंजर और 40 एक्सप्रेस ट्रेनें प्रतिदिन विभिन्न जगहों के लिए प्रस्थान करती हैं। सौ रेलगाड़ियां यहां से डेली गुजरती हैं। ऐसे में इस स्टेशन का बहुत महत्व है। मैं रेल मंत्री से मांग करता हूं कि इस स्टेशन को आदर्श स्टेशन की सूची में शामिल किया जाए ताकि इसे भी विश्वस्तरीय स्टेशन की सुविधाएं मिल सकें। सांसद ने कहा कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन का इस्तेमाल सीमावर्ती पड़ोसी देश नेपाल व राज्य बिहार के लाखों लोगों द्वारा किया जाता है। गोरखपुर का राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय महत्व अधिक है। सांसद ने कहा कि पीएम मोदी व रेल मंत्री के नेतृत्व में पूरे देश में रेल व्यवस्था में तेजी से विकास हुआ है। रेलवे आज यात्रियों को कई आधुनिक सुविधाएं दे रहा है। जो पहले कभी नहीं थी।