गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने अपने फाइल्स ऐप के जरिए डिजिलॉकर और गूगल पे का नया ट्रांजैक्शन सर्च फीचर जैसी कई घोषणाएं की है. सुंदर पिचाई ने कहा कि हमने UPI स्टैक के आधार पर भारत में गूगल-पे बनाया है और अब हम इसे दुनिया भर के अन्य देशों में लाने का प्लान बना रहे हैं.गूगल-पे ने नया ट्रांजैक्शन सर्च फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर की मदद से वॉइस के जरिए यूजर अपने ट्रांजैक्शन के बारे में जान पाएगा. संदिग्ध ट्रांजैक्शन के लिए गूगल पे अब ज्यादा सिक्योरिटी अलर्ट और चेतावनियां दिखाएगा. यह ML एल्गोरिदम का उपयोग करता है. ये चेतावनी रीजनल लैंगवेज में होगी. गूगल किसी भी वीडियो के अंदर सर्च फैसिलिटी का परीक्षण कर रहा है. आपको बस सर्च इन वीडियो फीचर के जरिए अपनी क्वेरी टाइप करना होगा और वीडियो में ठीक उस जगह पर जा पाएंगे जिसे आप ढूंढ रहे हैं. वीडियो में किसी भी चीज को सर्च करने के लिए पहले केवल सीक का ऑप्शन था. सर्च इन वीडियो फीचर सर्च को आसान बनाएगा.