चीन के चोंगकिंग शहर से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पतालों में मरीजों के चेकअप के दौरान एक डॉक्टर किस तरह अचानक थककर सो जाता है. चीन से सामने आ रही इस तरह की तस्वीरें और वीडियो परेशान कर देने वाले हैं. भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 131 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,76,330 पर पहुंच गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,408 रह गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में संक्रमण से एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,680 हो गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कोविड की ताजा स्थिति का जायजा लेने के लिए बैठक बुलाई है। चीन के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील और अमेरिका में भी कोरोना के मामलों में अचानक तेजी आई है। इसे लेकर कोविड वर्किंग ग्रुप NTAGI के प्रमुख एनके अरोड़ा ने भी मंगलवार को बड़ा आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। हालांकि, आसपास खासतौर से चीन की स्थितियों पर नजर रखनी होगी। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है। इसका कारण बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन है। देश में करीब-करीब पूरी वयस्क आबादी को वैक्सीन लग चुकी है।