भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने युवा क्रिकेटरों पर भड़कते हुए एक बयान दिया है। कपिल ने युवा खिलाड़ियों के प्रेशर झेलने पर कड़ी टिप्पणी की है। 1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान का कहना है कि आज कल खोलड़ी कहते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने का बहुत प्रेशर है।
ऐसे में उनका मानना है कि आप प्रेशर से नहीं निपट सकते तो कुछ और करिए।कपिल ने कहा कि जो खिलाड़ी प्रेशर से नहीं निपट सकते ऐसे खिलाड़ियों को केले की दुकान लगानी चाहिए या फिर अंडे बेचना चाहिए। उन्होंने यह बात कोलकाता में एक सभा को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने आगे ये भी कहा कि 100 करोड़ लोगों के बीच आप 20 लोगों का देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है और इसमें आपको प्रेशर महसूस हो रहा है तो आप इसे छोड़ तो। आप केले बेचो अंडे का ठेला लगाओ कुछ भी करो लेकिन इसे छोड़ दो।