नई दिल्ली.कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में राहुल गांधी का एक वीडियो ऑनलाइन शेयर किया जा रहा है, जिसमें उन्हें गुस्से में एक शख्स हाथ झटकने की कोशिश करते दिख रहे हैं जो कि उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. यह वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है और इसे 21 दिसंबर की सुबह शूट किया गया था.
वीडियो में कोई भी तेज संगीत सुन सकता है और राहुल मंच पर अपने समर्थकों से घिरे हुए हैं.बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने यह वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा ‘मोहब्बत की दुकान के फीके पकवान’ – कांग्रेस के लिए जनता सिर्फ वोट बैंक है. तुष्टिकरण की राजनीति तो इनकी रग-रग में है. भारत जोड़ो यात्रा तो सिर्फ एक नाटक है.’बता दें सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से होकर अब हरियाणा पहुंची है.