एयर होस्टेस और पैसेंजर में तीखी बहसवायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एयर होस्टेस और पैसेंजर में तीखी बहस हो रही है। एयर होस्टेस ने पैसेंजर से कहा कि आप के उंगली दिखाने की वजह से मेरी क्रू (सहयोगी एयर होस्टेस) रो रही है।वीडियो में पैसेंजर कहता है कि ये मुझपर क्यों चिल्ला रही है? इसपर एयर होस्टेस कहती है कि क्योंकि आप हम सब पर चिल्ली रहे हैं। वीडियो में एयर होस्टेस को उसकी सहयोगी शांत कराती हुई नजर आ रही है। एयर होस्टेस ने पैसेंजर से कहा, आप इस तरह मेरी क्रू से बात नहीं कर सकते। मैं शांति के साथ आपको सुन रही हूं। लेकिन आपको भी हमारी क्रू का सम्मान करना चाहिए।वीडियो में एयर होस्टेस कहती है कि मैं यहां एक कर्मचारी हूं। मैं आपकी नौकर नहीं हूं। एयर होस्टेस के पास ही उसकी एक सहयोगी क्रू भी मौजूद थी। वो उसे शांत कराती है। इतना कहते ही एयर होस्टेस मास्क पहन कर वहां से चली जाती है।