महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्रफडणवीस की पत्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आधुनिक भारत का राष्ट्रपिता बताया है। उनसे जब महात्मा गांधी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि देश के दो राष्ट्रपिता हैं।अमृता फडणवीस ने पिछले साल भी पीएम मोदी को राष्ट्रपिता कहकर संबोधित किया था। इस बारे में जब उनसे पूछा गया कि अगर पीएम मोदी राष्ट्रपिता हैं, तो महात्मा गांधी कौन हैं। उन्होंने जवाब दिया कि हमारे पास दो राष्ट्रपिता हैं, नरेंद्र मोदी नए भारत के राष्ट्रपिता हैं और महात्मा गांधी पहले के समय के राष्ट्रपिता हैं।कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने अमृता फडणवीस की इस टिप्पणी को लेकर उनकी खिंचाई की। ठाकुर ने कहा कि भाजपा और आरएसएस की विचारधारा को मानने वाले लोग बार-बार गांधीजी को मारने की कोशिश करते रहते हैं। वे ऐसे बयान देते रहते हैं क्योंकि उन पर झूठ बोलकर और गांधीजी जैसे महान लोगों को बदनाम करके इतिहास बदलने का जुनून सवार है।