साल 2003 से नेपाल की जेल में बंद चार्ल्स शोभराज की रिहाई के आदेश आज सुप्रीम कोर्ट ने दे दिए. चार्ल्स शोभराज कोई आम कैदी नहीं है. उसकी कहानी इतनी दिलचस्प है कि कई फिल्मकारों ने उसपर फिल्म और वेबसीरीज बनाई हैं. उसके गुनाहों के किस्से तो दिलचस्प हैं ही लेकिन उतनी ही दिलचस्प है उसके नाम की कहानी.चार्ल्स शोभराज पर नेटफ्लिक्स पर एक डॉक्यूमेंट्री भी रिलीज हो चुकी है. क्राइम के अलावा चार्ल्स शोभराज कई कारणों से चर्चा में रहा है. वो अपनी चार्मिंग पर्सनेलिटी और डैशिंग लुक के लिए हमेशा ही चर्चा में रहा. वो जेल में रहकर भी बाकी कैदियों से अलग मालूम पड़ जाता है.
सर्वोच्च अदालत ने शोभराज की उस याचिका पर यह फैसला सुनाया जिसमें उसने दावा किया है कि वह उसके लिए निर्धारित अवधि से अधिक का समय जेल में बिता चुका है। नेपाल में उन कैदियों को रिहा करने का विधिक प्रावधान है जो कारावास के दौरान अच्छे चाल-चलन के साथ सजा का 75 फीसदी हिस्स जेल में बिता चुके हों। अपनी याचिका में शोभराज ने दावा किया था कि वह नेपाल के वरिष्ठ नागरिकों को दी गई ‘छूट’ के अनुरूप अपनी जेल की सजा पूरी कर चुका है।उसने दावा किया वह दी गई 20 साल की सजा में से 17 साल पहले ही जेल में बिता चुका है और अच्छे चाल-चलन के कारण उसे रिहा करने की सिफारिश पहले ही की जा चुकी है।