बेंजामिन नेतन्याहू जल्द ही दोबारा इजरायल के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. नेतन्याहू ने राषट्रपति इसहाक हर्जोग को देर रात इस बारे में सूचना दी. नेतन्याहू ने ट्वीट कर कहा कि चुनावों में हमें मिले भारी जनसमर्थन के लिए सभी का धन्यवाद.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने सरकार बनाने के लिए मिले समय के खत्म होने से 20 मिनट पहले राष्ट्रपति हर्जोग को फोन किया. बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की है कि वह अगली सरकार बनाने में सक्षम हैं, जो सभी इजरायली नागरिकों की भलाई के लिए काम करेगी.