मुंबई.उर्फी जावेद इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. उर्फी और उनके कपड़ों को लेकर आए दिन लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकालते रहते हैं, वहीं लोग अब अभिनेत्री को फोन पर भी धमकियां देने लगे हैं.अभिनेत्री उर्फी जावेद को रेप और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को मुंबई पुलिस ने इसकी जानकारी दी.गोरेगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय थोपटे ने बताया कि कुछ दिनों पहले ब्रोकर नवीन गिरी ने उर्फी को वॉट्सऐप के जरिए रेप और जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है.मुंबई पुलिस ने पूरे मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को बिहार के राजधानी पटना से धर दबोचा है.