आज संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कोरोना अलर्ट का असर दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मास्क पहनकर संसद पहुंचे। वहीं जो सांसद मास्क पहनकर संसद नहीं पहुंचे थे उन्हें मास्क पहनाया गया।संसद के शीतकालीन सत्र में हंगामे की गर्मी के बीच कोरोना का असर भी नजर आया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदन में प्रवेश कर रहे सभी सांसदों मंत्रियों और अधिकारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया. जो भी सांसद बिना मास्क पहने अंदर जा रहे थे उन्हें मास्क दिया जा रहा था. लोकसभा अध्यक्ष ने सतर्कता और सावधनी बरतने की अपील की, उन्होंने कहा कि पिछले अनुभवों को देखते हुए सावधानी बरतना जरूरी है. राज्यसभा में भी तमाम सांसद मास्क पहने हुए नजर आए, वहीं सभापति भी मास्क पहने हुए थे.