मुंबई.महाराष्ट्र में दिशा सालियान की मौत का मामला एक बार फिर से गरमा गया है। इससे पहले गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी के विधायकों ने इस मुद्दे को उठाया।बीजेपी विधायक नितेश राणे ने बुधवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत को लेकर सनसनीखेज दावा किया। राणे ने इस मामले में कथित संलिप्तता का आरोप लगाते हुए शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे के नार्को टेस्ट की मांग की।महाराष्ट्र के कणकवली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक नितेश राणे ने कहा, “जब भी उनकी मौत का मामला उठता है, आदित्य ठाकरे का नाम सामने आता है।
महाराष्ट्र में बहुत सारे नेता हैं, उनके नाम नहीं आते हैं। यह ‘दाल में कुछ काला है’ का संकेत देता है।”नितेश राणे (Nitesh Rane) ने कहा है कि सांसद राहुल शेवाले ने लोकसभा में मांग की कि जो A.U नाम का व्यक्ति है वह आदित्य ठाकरे हैं। उसने रिया चक्रवर्ती को 45 कॉल किए, हम पहले दिन से कह रहे हैं सुशांत सिंह और दिशा सालियान (Disha Salian) मामले में आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray)का नाम है।उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस ने भी अपने जांच में आदित्य ठाकरे का नाम लिया है, कोर्ट में भी इस बारे में मेंशन हुआ था कि मुख्यमंत्री का बेटा इस मामले में इंवॉल्व था। इतना सब होने के बाद भी सच बाहर आना होगा। जैसे श्रद्धा वॉल्कर मर्डर के बाद आफताब का नार्को करने के बाद सच्चाई बाहर आई, वैसे ही दिशा सालयान और सुशांत हत्या के बाद आदित्य की भी नार्को होना चाहिए। A फॉर आफताब। A फॉर आदित्य ठाकरे की सच्चाई बाहर आएगी।