बीजेपी प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने कहा है- सिद्दीकी जैसे लोग सेक्युलर लिबरल मुखोटे में राष्ट्र विरोधी और धार्मिक एजेंडा चलाते हैं.बीजेपी प्रवक्ता ने कहा जिस व्यक्ति को भारत राष्ट्र और उसके संविधान में आस्था नहीं, वह निश्चित ही देशद्रोही है. सिद्दीकी भड़काऊ बयान देकर अपने किन आकाओं को खुश करना चाहते है? निखिल ने कहा कि जननी जन्मभूमि स्वर्गादपि गरीयसी का भाव वाले भारत भूमि पर एक नागरिक और सदन के सदस्य के तौर पर प्रिविलेज एंजॉय करके रोने-गाने और भारत की थाली में खाकर छेद करने वाले सिद्दीकी सपरिवार पाकिस्तान चले जाएं तो बेहतर होगा.
क्या है मामला
दरअसल आरजेडी के सीनियर नेता अब्दुल बारी सिद्धीकी ने एक बयान में कहा-मेरा एक बेटा हार्वर्ड में पढ़ता है, बेटी लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से पास आउट है.देश का जो माहौल है. उसके बाद हमने उनसे कहा-वहीं नौकरी कर लो. अगर सिटीजनशिप मिलती है तो ले लो.अब इंडिया में माहौल नहीं रह गया कि तुम लोग झेल पाओगे.सिद्दीकी ने कहा कोई मां बाप कितनी तकलीफ से अपने बच्चों से यह बात कहता है कि तुम अपनी मातृभूमि को छोड़ दो.