नेजल वैक्सीन को दी गई हैं मंजूरी इसी बीच गुरुवार को सरकार ने नेजल वैक्सीन को मंजूरी दी।मनसुख मंडाविया ने राज्यसभा में बताया कि आज एक्सपर्ट कमेटी ने Nasal वैक्सीन को भी मंजूर कर दिया है, यानी आने वाले दिनों में किसी भी व्यक्ति को इंजेक्शन की जरूरत नहीं होगी और बस नाक में ड्रॉप डालो और फायदा हो जाएगा.
इसे नाक के जरिये स्प्रे करके दिया जाता है। इसमें बाजू पर टीका लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसकी दो खुराक दी जाती है। नेजल वैक्सीन को मंजूरी देने का कदम महत्वपूर्ण है। कई लोग सूई की चुभन से बहुत ज्यादा डरते हैं। इनमें खासतौर से बच्चे होते हैं।