चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत इस परिस्थिति से लड़ने के लिए अलर्ट हो गया है. हाल ही में भारतीय मेडिकल एसोसिएशन ने एडवाइजरी जारी की है. IMA ने कहा कि भारतीय लोगों की इम्यूनिटी चीन के लोगों की तुलना में काफी स्ट्रॉन्ग है.देश की टॉप डॉक्टर्स बॉडी, भारतीय मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने लोगों से कोविड के जरूरी दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की.

IMA की ओर से जारी एडवाइजरी में कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए कुछ बातें बताई गई हैं. एडवाइजरी में लोगों से सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन रखने, लगातार हाथ धोने और सैनीटाइजर का इस्तेमाल करने का आग्रह किया गया.IMA ने सलाह देते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक जगहों जैसे शादी, राजनीतिक सभाओं, सोशल मीटिंग और इंटरनेशनल ट्रैवलिंग करने से बचें. इसके अलावा लोगों से यह भी अपील की गई कि बुखार, गले में खराश, कफ और लूज मोशन जैसे लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. इसके अलावा जरूरी है कि आप कोविड वैक्सीनेशन की डोज लें.