सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मामला एक बार फिर खुलने जा रहा है. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं.फडणवीस की इस घोषणा के बाद से आदित्य ठाकरे की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. हालांकि, गृहमंत्री ने क्लीयर किया है कि किसी को परेशान करने के लिए यह जांच नहीं करवाई जा रही है. बीजेपी विधायक नितेश राणे ने आज सुबह विधानसभा में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से इस मामले की दोबारा जांच करवाए जाने की मांग की थी. इस मुद्दे पर विधानसभा को कुछ मिनटों के लिए स्थगित भी किया गया था.