पारा शिक्षकों के वर्षो से लंबित मांग को समाधान करने के लिए मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का स्वागत- विजय शंकर नायक

रांची: शिबू सोरेन  के सपनों का झारखंड समृद्ध झारखंड, का सपना साकार करने की दिशा में देश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन काम कर रहे है जिसका  ही परिणाम है की आज  पारा शिक्षकों ने सेवा शर्त नियमावली पर अपनी सहमति  देना एवं सरकार के 2 वर्ष पूरा होने पर प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित कर देने की घोषणा करना है ।

उपरोक्त बातें झारखंडी सूचना अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह हटिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने आज पारा शिक्षकों के सभी मशले को हल करने की दिशा में हेमंत सोरेन सरकार का एवम् शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो द्वारा पारा शिक्षकों के वर्षो से लंबित मांग को समाधान करने  की दिशा में सकारात्मक ठोस पहल  का स्वागत करते हुए कही ।इन्होंने यह भी कहा की पूर्वार्ति भाजपा की सरकार के द्वारा पारा शिक्षकों के ऊपर किए गए मुकदमे को भी वापस लेने की दिशा में विधि एवम् गृह विभाग को प्रस्ताव बना कर भेजे जाने का विचार भी स्वागत योग्य कदम है जिसकी झारखंडी सूचना अधिकार मंच तहे दिल से स्वागत करते हुए इस सोच के लिए हेमंत सोरेन सरकार को बधाई देता है ।

विजय शंकर नायक ने आगे यह भी कहा की शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल पारा पारा शिक्षक के मानदेय में 50 फ़ीसदी व अन्य शिक्षकों के मानदेय में 40 फीसदी की बढ़ोतरी करने एवं मानदेय में 10 फीसदी की वृद्धि 1 जनवरी 2022 से प्रभावी करने , आकलान परीक्षा पास करने के बाद शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि करने की  घोषणा सरकार का सकारात्मक पहल है । पारा शिक्षकों के मानदेय में प्रति वर्ष 4 फ़ीसदी की वार्षिक वृद्धि करना सेवा शर्त नियमावली में पारा शिक्षकों को आकलन परीक्षा के लिए तीन अवसर देने का प्रावधान किया गया था जो सरकार ने अब शिक्षकों को चार आकलन परीक्षा देने का अवसर देने आकलन परीक्षा में असफल होने के बाद भी शिक्षक सेवा में बने रहने की अनुशंसा तथा पारा शिक्षकों को 15 दिन की मेडिकल छुट्टी देने के प्रस्ताव भी एक बहुत ही सृजनात्मक सकारात्मक पहल है इस पहल के लिए झारखंडी सूचना अधिकार मंच लोकप्रिय माटी की सरकार हेमंत सोरेन की सरकार को धन्यवाद देती है।

सूचना अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा विगत कई वर्षों से पारा शिक्षकों की मांगें लंबित थे पूर्ववर्ती सरकारों ने पारा शिक्षकों के समस्याओं को अनदेखा करने का काम किया मगर हेमंत सोरेन सरकार ने पारा शिक्षकों की समस्याओं को सकारात्मक हल ढूंढने का काम किया है सभी के साथ न्याय हो इस सोच के साथ सरकार का कार्य करने का तरीका बहुत ही सराहनीय है और आशा ही नहीं विश्वास है की जल्द ही झारखंड के झारखंडी समाज के मूलभूत बुनियादी हक अधिकार के सवालों को जल्द ही माटी की सरकार पूरा करने का काम करेगी और झारखंडी समाज के चेहरों पर मुस्कान लाने का सफल प्रयास करेगी और सब को न्याय देने में यह सरकार जल्द ही सफल होगी ऐसी इस सरकार से कामना है ।

Exit mobile version