उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं. मोहम्मद गौस और रियाज अत्तारी समेत अन्य आरोपियों से जब एनआईए ने कड़ी पूछताछ की तो उसमें पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया। इसके बाद एनआईए ने पाकिस्तान के कराची में बैठे सलमान और अबु इब्राहम को भी षड्यंत्र का दोषी माना है। दोनों को फरार माना गया है। इन दोनों के खिलाफ 173 8 में जांच लंबित रखी गई है।पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने कहा कि 2014 में गौस मोहम्मद कराची के दावत ए इस्लामी संगठन गया था.
उन्होंने कहा कि संगठन के मुंबई और दिल्ली में भी कार्यालय हैं. पुलिस ने बताया कि रियाज का साथी गौस मोहम्मद जिसके पाकिस्तान के इस्लामी संगठन दावत-ए-इस्लामी के साथ संबंधों का पता चला है. एनआईए की जांच में गौस और रियाज के पाकिस्तानी कनेक्शन के पुख्ता सबूत मिले हैं. उन्होंने कराची में ट्रेनिंग भी ली थी. कन्हैयालाल का मर्डर पूरी तरह से प्री-प्लान्ड था. दोनों मिलकर दहशत फैलाना चाहते थे. इन दोनों ने कराची से लौटने के बाद उदयपुर में युवाओं को भड़काना शुरू कर दिया था. इसके लिए रियाज और गौस मौहम्मद ने वॉट्सऐप ग्रुप बनाए थे.